Sunday, February 9, 2014

हममें भी आपको कोई अपना ही मिलेगा


दुख को बाँट दे हममे ...

 

हँसा छुपकर भी कीजिये तो चलेगा !

 

हमें आवाज लगाइये न लगाइये ....

 

भरोसा मेरे साथ होने का न किया तो खलेगा 

 

खालीपन तो मन के गलियारों में है ...

 

ज़रा नज़र तो उठाइये ...

 

हममें भी आपको कोई अपना ही मिलेगा :)

 




अच्छी या बुरी जैसी भी ,अपना विचार अवश्य दें 

No comments :

Post a Comment