Sunday, February 9, 2014

लौटकर आऊँगा

तुम्हे छोड़

 

बहुत दूर चला जाऊँगा।

 

वर्षों बाद फिर

 

लौटकर आऊँगा।

 

यदि राह तके तुम मेरे

 

तो जन्मों का फिर बंधन।

 

वर्ना

 

मैं तो जोगी था ही

 

फिर से जोगी बन जाऊँगा।

__  __  __  __  __  __  __  __  __  __  __  

 

 तेरा मुझसे प्रेम करना … एहसान है मुझपर

भला भस्म रमाता जोगी से भी क्या कोई मोहब्बत करता है।



अच्छा या बुरा जैसा भी, अपना विचार अवश्य दें

No comments :

Post a Comment