धिक्कार
है धिक्कार है ..
नेता
पर धिक्कार है
न्यायाधीश
पर धिक्कार है
गन्दी
होती मीडिया पर
भूखे
भेरिया पर
कीचड़
फेक रहे केशरिया पर
धिक्कार
है धिक्कार है !
मार
सके संसद में घुस कर गोली
ऐसे
उबलते खूनो कि दरकार है ..
उघर
रही भारत कि छाती ...
हाय
युवा बन रहे संयासी :(
तहलका
के तरुण पर
नारी
अपमानी राहुल पर
देवी
से डायन कि तुलना ..
हरीश
भी मक्कार है
धिक्कार
है धिक्कार है .....!
अच्छी या बुरी जैसी भी ,अपनी विचार अवश्य दें
No comments :
Post a Comment