Sunday, February 9, 2014

आसान नहीं राधा सा प्रेम करना

क्या रिश्ता है तेरा मुझसे ??? …………

 

दबे पाँव कमरे में आती हो और मुझे चैन से सोया देख फिर कहीं … गुम हो जाती हो !

 

 .... तुम क्यूँ याद आती हो। … तुम क्यूँ याद आती हो।

 

-------------------- 

 

रुक्मिणी बन आसान है प्रेम करना … आसान नहीं राधा सा प्रेम करना।

  

तुमने अपनी एक गलती दबाने को वो सब पन्ने पलट डाले जिनमे मेरा दर्द उकेरा था


--------------------------------------------

No comments :

Post a Comment