खुजली
न होता तो इतना हँसाता कौन
जान
चुके जिस शिकारी को
फिर
से उसके जाल में फँसाता कौन
कश्मीर
अपने बाप को लौटाता कौन
मुद्दे
दिल्ली में आरक्षण का उठाता
कौन
ये
तो बुद्धु थी जनता,
वर्ना
वंदे मातरम गाता ही कौन !
मोहब्बत
भाईचारे फैलाता कौन
बकरे
और कसाई को
एक
घाट पर पानी कहो फिर पिलाता
कौन
लेकर
झारु इतराता कौन
भैंस
के आगे बीन बजता कौन
पर
एक बात बतादे भैय्या
जिस
कॉंग्रेस को तू देता गाली
उसके
बिना तू है कौन ???
अच्छी या बुरी जैसी भी ,अपना विचार अवश्य दें
No comments :
Post a Comment