आजकल
मार्केट इतना गरम है
कि
कम दहेज लेना भी सितम है
15
से
20 लाख
तक कि बोली लगाते हैं
जो
इससे कम में आते हैं
वो
आदर्श-आदर्श
चिल्लाते हैं
7
लाख
कोई रकम है,
लेकर
भी,
मैंने
नहीं लिया
बतलाते
हैं
आजकल
एक नया चलन है
विवाह
में उसी को बुलाते हैं
जो
पार्टी कि शान बढ़ाते हैं ..
वर्ना
सुदामा तो पैदल
हसतिनापुर
तक आते हैं।
No comments :
Post a Comment